Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 15 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 15

Sunderkand Paath Chopai Part 15

कहेउ राम बियोग तव सीता। मो कहुँ सकल भए बिपरीता॥ नव तरु किसलय मनहुँ कृसानू। कालनिसा सम निसि ससि भानू॥1॥

(हनुमान्‌जी बोले-) श्री रामचंद्रजी ने कहा है कि हे सीते! तुम्हारे वियोग में मेरे लिए सभी पदार्थ प्रतिकूल हो गए हैं। वृक्षों के नए-नए कोमल पत्ते मानो अग्नि के समान, रात्रि कालरात्रि के समान, चंद्रमा सूर्य के समान॥1॥

(Hanumanji said-) Shri Ramchandraji has said that O Sita! Due to your separation, all things have become unfavorable for me. The new tender leaves of the trees are like fire, the night is like dark night, the moon is like the sun.॥1॥

कुबलय बिपिन कुंत बन सरिसा। बारिद तपत तेल जनु बरिसा॥ जे हित रहे करत तेइ पीरा। उरग स्वास सम त्रिबिध समीरा॥2॥

और कमलों के वन भालों के वन के समान हो गए हैं। मेघ मानो खौलता हुआ तेल बरसाते हैं। जो हित करने वाले थे, वे ही अब पीड़ा देने लगे हैं। त्रिविध (शीतल, मंद, सुगंध) वायु साँप के श्वास के समान (जहरीली और गरम) हो गई है॥2॥

And the forest of lotuses has become like a forest of spears. It seems as if the clouds rain boiling oil. Those who were supposed to do good have now started causing pain. The threefold (cool, mild, fragrant) air has become like the breath of a snake (poisonous and hot)॥2॥

कहेहू तें कछु दुख घटि होई। काहि कहौं यह जान न कोई॥ तत्व प्रेम कर मम अरु तोरा। जानत प्रिया एकु मनु मोरा॥3॥

मन का दुःख कह डालने से भी कुछ घट जाता है। पर कहूँ किससे? यह दुःख कोई जानता नहीं। हे प्रिये! मेरे और तेरे प्रेम का तत्त्व (रहस्य) एक मेरा मन ही जानता है॥3॥

Even by expressing one’s sorrow, something is reduced. But who should I tell? No one knows this sorrow. Hey darling! Only my mind knows the essence (secret) of my and your love.3॥

सो मनु सदा रहत तोहि पाहीं। जानु प्रीति रसु एतनेहि माहीं॥ प्रभु संदेसु सुनत बैदेही। मगन प्रेम तन सुधि नहिं तेही॥4॥

और वह मन सदा तेरे ही पास रहता है। बस, मेरे प्रेम का सार इतने में ही समझ ले। प्रभु का संदेश सुनते ही जानकीजी प्रेम में मग्न हो गईं। उन्हें शरीर की सुध न रही॥4॥

And that mind always remains with you. Just understand the essence of my love in this. As soon as she heard the message of the Lord, Janakiji became engrossed in love. He was not conscious of his body॥4॥

कह कपि हृदयँ धीर धरु माता। सुमिरु राम सेवक सुखदाता॥ उर आनहु रघुपति प्रभुताई। सुनि मम बचन तजहु कदराई॥5॥

हनुमान्‌जी ने कहा- हे माता! हृदय में धैर्य धारण करो और सेवकों को सुख देने वाले श्री रामजी का स्मरण करो। श्री रघुनाथजी की प्रभुता को हृदय में लाओ और मेरे वचन सुनकर कायरता छोड़ दो॥5॥

Hanumanji said- Oh mother! Have patience in your heart and remember Shri Ramji who gives happiness to his servants. Bring the supremacy of Shri Raghunathji in your heart and give up cowardice after listening to my words॥5॥

दोहा 

निसिचर निकर पतंग सम रघुपति बान कृसानु। जननी हृदयँ धीर धरु जरे निसाचर जानु॥15॥

राक्षसों के समूह पतंगों के समान और श्री रघुनाथजी के बाण अग्नि के समान हैं। हे माता! हृदय में धैर्य धारण करो और राक्षसों को जला ही समझो॥15॥

The groups of demons are like kites and the arrows of Shri Raghunathji are like fire. Hey mother! Have patience in your heart and consider the demons as burnt. ॥15॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 14<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 16<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *