Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 7 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 7

Sunderkand Paath Chopai Part 7

सुनहु पवनसुत रहनि हमारी। जिमि दसनन्हि महुँ जीभ बिचारी॥ तात कबहुँ मोहि जानि अनाथा। करिहहिं कृपा भानुकुल नाथा॥1॥

(विभीषणजी ने कहा-) हे पवनपुत्र! मेरी रहनी सुनो। मैं यहाँ वैसे ही रहता हूँ जैसे दाँतों के बीच में बेचारी जीभ। हे तात! मुझे अनाथ जानकर सूर्यकुल के नाथ श्री रामचंद्रजी क्या कभी मुझ पर कृपा करेंगे?॥1॥

(Vibhishanaji said-) O pawanputra! Listen to my story. I live here like a poor tongue between my teeth. Oh father! Knowing that I am an orphan, will Shri Ramchandraji, the Lord of Surya clan, ever bless me?॥1॥

तामस तनु कछु साधन नाहीं। प्रीत न पद सरोज मन माहीं॥ अब मोहि भा भरोस हनुमंता। बिनु हरिकृपा मिलहिं नहिं संता॥2॥

मेरा तामसी (राक्षस) शरीर होने से साधन तो कुछ बनता नहीं और न मन में श्री रामचंद्रजी के चरणकमलों में प्रेम ही है, परंतु हे हनुमान्‌! अब मुझे विश्वास हो गया कि श्री रामजी की मुझ पर कृपा है, क्योंकि हरि की कृपा के बिना संत नहीं मिलते॥2॥

My being in a tamasic (demon) body does not help me in any way nor do I have love for the lotus feet of Shri Ramchandraji in my mind, but O Hanuman! Now I believe that Shri Ramji has blessings on me, because without the grace of Hari, saints are not found.॥2॥

जौं रघुबीर अनुग्रह कीन्हा। तौ तुम्ह मोहि दरसु हठि दीन्हा॥ सुनहु बिभीषन प्रभु कै रीती। करहिं सदा सेवक पर प्रीति॥3॥

जब श्री रघुवीर ने कृपा की है, तभी तो आपने मुझे हठ करके (अपनी ओर से) दर्शन दिए हैं। (हनुमान्‌जी ने कहा-) हे विभीषणजी! सुनिए, प्रभु की यही रीति है कि वे सेवक पर सदा ही प्रेम किया करते हैं॥3॥

When Shri Raghuveer has shown mercy, then only you have stubbornly given me darshan (on your own behalf). (Hanumanji said-) Hey Vibhishanji! Listen, this is the way of God that he always loves his servant.॥3॥

कहहु कवन मैं परम कुलीना। कपि चंचल सबहीं बिधि हीना॥ प्रात लेइ जो नाम हमारा। तेहि दिन ताहि न मिलै अहारा॥4॥

भला कहिए, मैं ही कौन बड़ा कुलीन हूँ? (जाति का) चंचल वानर हूँ और सब प्रकार से नीच हूँ, प्रातःकाल जो हम लोगों (बंदरों) का नाम ले ले तो उस दिन उसे भोजन न मिले॥4॥

Well tell me, who am I? I am a fickle monkey (of the caste) and am low in every way, whoever takes the name of us (monkeys) in the morning will not get food that day.॥4॥

दोहा

अस मैं अधम सखा सुनु मोहू पर रघुबीर। कीन्हीं कृपा सुमिरि गुन भरे बिलोचन नीर॥7॥

हे सखा! सुनिए, मैं ऐसा अधम हूँ, पर श्री रामचंद्रजी ने तो मुझ पर भी कृपा ही की है। भगवान्‌ के गुणों का स्मरण करके हनुमान्‌जी के दोनों नेत्रों में (प्रेमाश्रुओं का) जल भर आया॥7॥

Hey friend! Listen, I am such a wretched person, but Shri Ramchandraji has shown kindness to me too. Remembering the qualities of God, both the eyes of Hanumanji filled with tears (tears of love).7॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 6<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 8<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *