Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 27 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 27

Sunderkand Paath Chopai Part 27

संपूर्ण सुंदरकांड चौपाई दोहा सहित

मातु मोहि दीजे कछु चीन्हा। जैसें रघुनायक मोहि दीन्हा॥ चूड़ामनि उतारि तब दयऊ। हरष समेत पवनसुत लयऊ॥1॥

(हनुमान्‌जी ने कहा-) हे माता! मुझे कोई चिह्न (पहचान) दीजिए, जैसे श्री रघुनाथजी ने मुझे दिया था। तब सीताजी ने चूड़ामणि उतारकर दी। हनुमान्‌जी ने उसको हर्षपूर्वक ले लिया॥1॥

(Hanumanji said-) O Mother! Give me some mark (identification), like Shri Raghunathji gave me. Then Sitaji took off the bangle and gave it to her. Hanumanji took it happily.1॥

कहेहु तात अस मोर प्रनामा। सब प्रकार प्रभु पूरनकामा॥ दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी॥2॥

(जानकीजी ने कहा-) हे तात! मेरा प्रणाम निवेदन करना और इस प्रकार कहना- हे प्रभु! यद्यपि आप सब प्रकार से पूर्ण काम हैं (आपको किसी प्रकार की कामना नहीं है), तथापि दीनों (दुःखियों) पर दया करना आपका विरद है (और मैं दीन हूँ) अतः उस विरद को याद करके, हे नाथ! मेरे भारी संकट को दूर कीजिए॥2॥

(Jankiji said-) Oh Tat! Pay my respects and say like this – O Lord! Although you are perfect in every way (you have no desires), yet having mercy on the poor (sufferings) is your viraad (and I am a wretched person), hence remembering that viraad, O Lord! Remove my heavy trouble॥2॥

तात सक्रसुत कथा सनाएहु। बान प्रताप प्रभुहि समुझाएहु॥ मास दिवस महुँ नाथु न आवा। तौ पुनि मोहि जिअत नहिं पावा॥3॥

हे तात! इंद्रपुत्र जयंत की कथा (घटना) सुनाना और प्रभु को उनके बाण का प्रताप समझाना (स्मरण कराना)। यदि महीने भर में नाथ न आए तो फिर मुझे जीती न पाएँगे॥3॥

Oh father! Narrating the story (incident) of Indraputra Jayant and explaining (reminding) the Lord about the greatness of his arrow. If Nath does not come within a month then I will not be able to win.3॥

कहु कपि केहि बिधि राखौं प्राना। तुम्हहू तात कहत अब जाना॥ तोहि देखि सीतलि भइ छाती। पुनि मो कहुँ सोइ दिनु सो राती॥4॥

हे हनुमान्‌! कहो, मैं किस प्रकार प्राण रखूँ! हे तात! तुम भी अब जाने को कह रहे हो। तुमको देखकर छाती ठंडी हुई थी। फिर मुझे वही दिन और वही रात!॥4॥

Hey Hanuman! Tell me, how should I save my life? Oh father! Now you are also asking me to leave. My chest felt cold after seeing you. Then I get the same day and the same night!॥4॥

दोहा 

जनकसुतहि समुझाइ करि बहु बिधि धीरजु दीन्ह। चरन कमल सिरु नाइ कपि गवनु राम पहिं कीन्ह॥27॥

हनुमान्‌जी ने जानकीजी को समझाकर बहुत प्रकार से धीरज दिया और उनके चरणकमलों में सिर नवाकर श्री रामजी के पास गमन किया॥27॥

Hanumanji consoled Jankiji and gave him patience in many ways and after bowing his head at his lotus feet, he went to Shri Ramji.॥27॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 28<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 26<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *