Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 26 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 26

Sunderkand Paath Chopai Part 26

सुंदरकांड चौपाई दोहा सहित

देह बिसाल परम हरुआई। मंदिर तें मंदिर चढ़ धाई॥ जरइ नगर भा लोग बिहाला। झपट लपट बहु कोटि कराला॥1॥

देह बड़ी विशाल, परंतु बहुत ही हल्की (फुर्तीली) है। वे दौड़कर एक महल से दूसरे महल पर चढ़ जाते हैं। नगर जल रहा है लोग बेहाल हो गए हैं। आग की करोड़ों भयंकर लपटें झपट रही हैं॥1॥

The body is very big, but very light (agile). They run and climb from one palace to another. The city is burning and people are in distress. Millions of fierce flames of fire are rushing forward.1॥

तात मातु हा सुनिअ पुकारा। एहिं अवसर को हमहि उबारा॥ हम जो कहा यह कपि नहिं होई। बानर रूप धरें सुर कोई॥2॥

हाय मैया! इस अवसर पर हमें कौन बचाएगा? (चारों ओर) यही पुकार सुनाई पड़ रही है। हमने तो पहले ही कहा था कि यह वानर नहीं है, वानर का रूप धरे कोई देवता है!॥2॥

Hey mother! Who will save us on this occasion? This call is being heard (all around). We had already said that this is not a monkey, it is some god in the form of a monkey!॥2॥

साधु अवग्या कर फलु ऐसा। जरइ नगर अनाथ कर जैसा॥ जारा नगरु निमिष एक माहीं। एक बिभीषन कर गृह नाहीं॥3॥

साधु के अपमान का यह फल है कि नगर, अनाथ के नगर की तरह जल रहा है। हनुमान्‌जी ने एक ही क्षण में सारा नगर जला डाला। एक विभीषण का घर नहीं जलाया॥3॥

The result of the saint’s insult is that the city is burning like a city of orphans. Hanumanji burnt the entire city in a single moment. Not one Vibhishana’s house was burnt.3॥

ताकर दूत अनल जेहिं सिरिजा। जरा न सो तेहि कारन गिरिजा॥ उलटि पलटि लंका सब जारी। कूदि परा पुनि सिंधु मझारी॥4॥

(शिवजी कहते हैं-) हे पार्वती! जिन्होंने अग्नि को बनाया, हनुमान्‌जी उन्हीं के दूत हैं। इसी कारण वे अग्नि से नहीं जले। हनुमान्‌जी ने उलट-पलटकर (एक ओर से दूसरी ओर तक) सारी लंका जला दी। फिर वे समुद्र में कूद पड़े॥

(Shivji says-) O Parvati! Hanumanji is the messenger of the one who created fire. That is why they did not burn in the fire. Hanumanji burnt the whole of Lanka by turning back and forth (from one side to the other). Then they jumped into the sea.7726039857

दोहा 

पूँछ बुझाइ खोइ श्रम धरि लघु रूप बहोरि। जनकसुता कें आगें ठाढ़ भयउ कर जोरि॥26॥

पूँछ बुझाकर, थकावट दूर करके और फिर छोटा सा रूप धारण कर हनुमान्‌जी श्री जानकीजी के सामने हाथ जोड़कर जा खड़े हुए॥26॥

After extinguishing his tail, removing his tiredness and then assuming a small form, Hanumanji stood in front of Shri Janakiji with folded hands.॥26॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 27<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 25<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *