Skip to content

Sunderkand Paath Chaupai Part 50 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 50

Sunderkand Paath Chaupai Part 50

अस प्रभु छाड़ि भजहिं जे आना। ते नर पसु बिनु पूँछ बिषाना॥ निज जन जानि ताहि अपनावा। प्रभु सुभाव कपि कुल मन भावा॥1॥

ऐसे परम कृपालु प्रभु को छोड़कर जो मनुष्य दूसरे को भजते हैं, वे बिना सींग-पूँछ के पशु हैं। अपना सेवक जानकर विभीषण को श्री रामजी ने अपना लिया। प्रभु का स्वभाव वानरकुल के मन को (बहुत) भाया॥1॥

People who worship others except the most merciful Lord are animals without horns and tail. Shri Ramji accepted Vibhishan as his servant. The nature of God was (very) liked by the monkeys.॥1॥

पुनि सर्बग्य सर्ब उर बासी। सर्बरूप सब रहित उदासी॥ बोले बचन नीति प्रतिपालक। कारन मनुज दनुज कुल घालक॥2॥

फिर सब कुछ जानने वाले, सबके हृदय में बसने वाले, सर्वरूप (सब रूपों में प्रकट), सबसे रहित, उदासीन, कारण से (भक्तों पर कृपा करने के लिए) मनुष्य बने हुए तथा राक्षसों के कुल का नाश करने वाले श्री रामजी नीति की रक्षा करने वाले वचन बोले-॥2॥

Then Shri Ramji, who knows everything, resides in everyone’s heart, is omnipresent (manifested in all forms), is devoid of all, is indifferent, has become a human being for a reason (to show kindness to the devotees) and is the destroyer of the clan of demons. Speak protective words -॥2॥

सुनु कपीस लंकापति बीरा। केहि बिधि तरिअ जलधि गंभीरा॥ संकुल मकर उरग झष जाती। अति अगाध दुस्तर सब भाँति॥3॥

हे वीर वानरराज सुग्रीव और लंकापति विभीषण! सुनो, इस गहरे समुद्र को किस प्रकार पार किया जाए? अनेक जाति के मगर, साँप और मछलियों से भरा हुआ यह अत्यंत अथाह समुद्र पार करने में सब प्रकार से कठिन है॥3॥

O brave monkey king Sugriva and king of Lanka Vibhishana! Listen, how to cross this deep sea? This extremely bottomless ocean, filled with many species of crocodiles, snakes and fishes, is difficult in every way to cross.॥3॥

कह लंकेस सुनहु रघुनायक। कोटि सिंधु सोषक तव सायक॥ जद्यपि तदपि नीति असि गाई। बिनय करिअ सागर सन जाई॥4॥

विभीषणजी ने कहा- हे रघुनाथजी! सुनिए, यद्यपि आपका एक बाण ही करोड़ों समुद्रों को सोखने वाला है (सोख सकता है), तथापि नीति ऐसी कही गई है (उचित यह होगा) कि (पहले) जाकर समुद्र से प्रार्थना की जाए॥4॥

Vibhishanji said- Hey Raghunathji! Listen, although your single arrow can absorb millions of oceans, yet the policy has been said (it would be appropriate) that one should (first) go and pray to the ocean.॥4॥

दोहा 

प्रभु तुम्हार कुलगुर जलधि कहिहि उपाय बिचारि॥ बिनु प्रयास सागर तरिहि सकल भालु कपि धारि॥50॥

हे प्रभु! समुद्र आपके कुल में बड़े (पूर्वज) हैं, वे विचारकर उपाय बतला देंगे। तब रीछ और वानरों की सारी सेना बिना ही परिश्रम के समुद्र के पार उतर जाएगी॥50॥

Oh God! Samudra is the elder (ancestor) of your family, he will think about it and suggest a solution. Then the entire army of bears and monkeys will cross the ocean without any effort.॥50॥

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 51<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 49<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *