Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 18 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 18

Sunderkand Paath Chopai Part 18

चलेउ नाइ सिरु पैठेउ बागा। फल खाएसि तरु तोरैं लागा॥ रहे तहाँ बहु भट रखवारे। कछु मारेसि कछु जाइ पुकारे॥1॥

वे सीताजी को सिर नवाकर चले और बाग में घुस गए। फल खाए और वृक्षों को तोड़ने लगे। वहाँ बहुत से योद्धा रखवाले थे। उनमें से कुछ को मार डाला और कुछ ने जाकर रावण से पुकार की-॥1॥

They bowed their heads to Sitaji and entered the garden. Ate fruits and started plucking trees. There were many warrior guards there. Killed some of them and some went and called out to Ravana -॥1॥

नाथ एक आवा कपि भारी। तेहिं असोक बाटिका उजारी॥ खाएसि फल अरु बिटप उपारे। रच्छक मर्दि मर्दि महि डारे॥2॥

(और कहा-) हे नाथ! एक बड़ा भारी बंदर आया है। उसने अशोक वाटिका उजाड़ डाली। फल खाए, वृक्षों को उखाड़ डाला और रखवालों को मसल-मसलकर जमीन पर डाल दिया॥2॥

(And said-) O Lord! A big heavy monkey has come. He destroyed Ashok Vatika. Ate the fruits, uprooted the trees and crushed the guardians and threw them on the ground.॥2॥

सुनि रावन पठए भट नाना। तिन्हहि देखि गर्जेउ हनुमाना॥ सब रजनीचर कपि संघारे। गए पुकारत कछु अधमारे॥3॥

यह सुनकर रावण ने बहुत से योद्धा भेजे। उन्हें देखकर हनुमान्‌जी ने गर्जना की। हनुमान्‌जी ने सब राक्षसों को मार डाला, कुछ जो अधमरे थे, चिल्लाते हुए गए॥3॥

Hearing this, Ravana sent many warriors. Seeing them, Hanumanji roared. Hanumanji killed all the demons, some who were half dead went away screaming.॥3॥

पुनि पठयउ तेहिं अच्छकुमारा। चला संग लै सुभट अपारा॥ आवत देखि बिटप गहि तर्जा। ताहि निपाति महाधुनि गर्जा॥4॥

फिर रावण ने अक्षयकुमार को भेजा। वह असंख्य श्रेष्ठ योद्धाओं को साथ लेकर चला। उसे आते देखकर हनुमान्‌जी ने एक वृक्ष (हाथ में) लेकर ललकारा और उसे मारकर महाध्वनि (बड़े जोर) से गर्जना की॥4॥

Then Ravana sent Akshay Kumar. He took with him innumerable great warriors. Seeing him coming, Hanuman ji challenged him with a tree (in his hand) and after hitting it, it roared with great force.॥4॥

दोहा 

कछु मारेसि कछु मर्देसि कछु मिलएसि धरि धूरि। कछु पुनि जाइ पुकारे प्रभु मर्कट बल भूरि॥18॥

उन्होंने सेना में से कुछ को मार डाला और कुछ को मसल डाला और कुछ को पकड़-पकड़कर धूल में मिला दिया। कुछ ने फिर जाकर पुकार की कि हे प्रभु! बंदर बहुत ही बलवान्‌ है॥18॥

They killed some of the army, maimed some and captured some and pulverized them. Some went again and called out, O Lord! The monkey is very strong॥18॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 17<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 19<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *