Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 3 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 3

Sunderkand Paath Chopai Part 3

निसिचरि एक सिंधु महुँ रहई। करि माया नभु के खग गहई॥ जीव जंतु जे गगन उड़ाहीं। जल बिलोकि तिन्ह कै परिछाहीं॥1॥

समुद्र में एक राक्षसी रहती थी। वह माया करके आकाश में उड़ते हुए पक्षियों को पकड़ लेती थी। आकाश में जो जीव-जंतु उड़ा करते थे, वह जल में उनकी परछाईं देखकर॥1॥

There lived a demon in the sea. She used to catch the birds flying in the sky by magic. The creatures that used to fly in the sky saw their reflection in the water.1॥

गहइ छाहँ सक सो न उड़ाई। एहि बिधि सदा गगनचर खाई॥ सोइ छल हनूमान्‌ कहँ कीन्हा। तासु कपटु कपि तुरतहिं चीन्हा॥2॥

उस परछाईं को पकड़ लेती थी, जिससे वे उड़ नहीं सकते थे (और जल में गिर पड़ते थे) इस प्रकार वह सदा आकाश में उड़ने वाले जीवों को खाया करती थी। उसने वही छल हनुमान्‌जी से भी किया। हनुमान्‌जी ने तुरंत ही उसका कपट पहचान लिया॥2॥

She used to catch the shadow, due to which they could not fly (and fall into the water), thus she always used to eat the creatures flying in the sky. She played the same trick with Hanumanji also. Hanumanji immediately recognized her deceit.2॥

ताहि मारि मारुतसुत बीरा। बारिधि पार गयउ मतिधीरा॥ तहाँ जाइ देखी बन सोभा। गुंजत चंचरीक मधु लोभा॥3॥

पवनपुत्र धीरबुद्धि वीर श्री हनुमान्‌जी उसको मारकर समुद्र के पार गए। वहाँ जाकर उन्होंने वन की शोभा देखी। मधु (पुष्प रस) के लोभ से भौंरे गुंजार कर रहे थे॥3॥

Pawan’s son, the brave and intelligent Shri Hanumanji killed her and crossed the sea. Going there he saw the beauty of the forest. Bumblebees were buzzing with greed for honey (flower juice).3॥

नाना तरु फल फूल सुहाए। खग मृग बृंद देखि मन भाए॥ सैल बिसाल देखि एक आगें। ता पर धाइ चढ़ेउ भय त्यागें॥4॥

अनेकों प्रकार के वृक्ष फल-फूल से शोभित हैं। पक्षी और पशुओं के समूह को देखकर तो वे मन में (बहुत ही) प्रसन्न हुए। सामने एक विशाल पर्वत देखकर हनुमान्‌जी भय त्यागकर उस पर दौड़कर जा चढ़े॥4॥

Many types of trees are adorned with fruits and flowers. Seeing the group of birds and animals, he felt very happy. Seeing a huge mountain in front, Hanumanji gave up his fear and ran on it.4॥

उमा न कछु कपि कै अधिकाई। प्रभु प्रताप जो कालहि खाई॥ गिरि पर चढ़ि लंका तेहिं देखी। कहि न जाइ अति दुर्ग बिसेषी॥5॥

हे उमा! इसमें वानर हनुमान्‌ की कुछ बड़ाई नहीं है। यह प्रभु का प्रताप है, जो काल को भी खा जाता है। पर्वत पर चढ़कर उन्होंने लंका देखी। बहुत ही बड़ा किला है, कुछ कहा नहीं जाता॥5॥

Hey Uma! There is no glory for the Hanuman in this. This is the glory of God, which consumes even time. After climbing the mountain he saw Lanka. It is a very big fort, nothing can be said about it.5॥

दोहा 

अति उतंग जलनिधि चहुँ पासा। कनक कोट कर परम प्रकासा॥6॥

वह अत्यंत ऊँचा है, उसके चारों ओर समुद्र है। सोने के परकोटे (चहारदीवारी) का परम प्रकाश हो रहा है॥6॥

It is very high, there is sea all around it. The golden wall is becoming the ultimate light.॥6॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 2<<<

>>>Sunderkand Paath Chhand<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *