Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 30 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 30

Sunderkand Paath Chopai Part 30

जामवंत कह सुनु रघुराया। जा पर नाथ करहु तुम्ह दाया॥ ताहि सदा सुभ कुसल निरंतर। सुर नर मुनि प्रसन्न ता ऊपर॥1॥

जाम्बवान्‌ ने कहा- हे रघुनाथजी! सुनिए। हे नाथ! जिस पर आप दया करते हैं, उसे सदा कल्याण और निरंतर कुशल है। देवता, मनुष्य और मुनि सभी उस पर प्रसन्न रहते हैं॥1॥

Jambavan said- Oh Raghunathji! Listen. Hey Nath! The one on whom you are kind, there is always prosperity and continuous prosperity. Gods, humans and sages all remain happy with him.॥1॥

सोइ बिजई बिनई गुन सागर। तासु सुजसु त्रैलोक उजागर॥ प्रभु कीं कृपा भयउ सबु काजू। जन्म हमार सुफल भा आजू॥2॥

वही विजयी है, वही विनयी है और वही गुणों का समुद्र बन जाता है। उसी का सुंदर यश तीनों लोकों में प्रकाशित होता है। प्रभु की कृपा से सब कार्य हुआ। आज हमारा जन्म सफल हो गया॥2॥

He is victorious, He is humble and He becomes an ocean of virtues. His beautiful fame is published in all three worlds. Everything was done by the grace of God. Today our birth became successful॥2॥

नाथ पवनसुत कीन्हि जो करनी। सहसहुँ मुख न जाइ सो बरनी॥ पवनतनय के चरित सुहाए। जामवंत रघुपतिहि सुनाए॥3॥

हे नाथ! पवनपुत्र हनुमान्‌ ने जो करनी की, उसका हजार मुखों से भी वर्णन नहीं किया जा सकता। तब जाम्बवान्‌ ने हनुमान्‌जी के सुंदर चरित्र (कार्य) श्री रघुनाथजी को सुनाए॥3॥

Hey Nath! What Pawanputra Hanuman did cannot be described even by a thousand mouths. Then Jambavan narrated the beautiful character (actions) of Hanumanji to Shri Raghunathji.॥3॥

सुनत कृपानिधि मन अति भाए। पुनि हनुमान हरषि हियँ लाए॥ कहहु तात केहि भाँति जानकी। रहति करति रच्छा स्वप्रान की॥4॥

(वे चरित्र) सुनने पर कृपानिधि श्री रामचंदजी के मन को बहुत ही अच्छे लगे। उन्होंने हर्षित होकर हनुमान्‌जी को फिर हृदय से लगा लिया और कहा- हे तात! कहो, सीता किस प्रकार रहती और अपने प्राणों की रक्षा करती हैं?॥4॥

On hearing (those characters), Kripanidhi Shri Ramchandji liked them very much. He became happy and hugged Hanuman ji again in his heart and said – Oh father! Tell me, how does Sita live and protect her life?॥4॥

दोहा 

नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट। लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहिं बाट॥30॥

(हनुमान्‌जी ने कहा-) आपका नाम रात-दिन पहरा देने वाला है, आपका ध्यान ही किंवाड़ है। नेत्रों को अपने चरणों में लगाए रहती हैं, यही ताला लगा है, फिर प्राण जाएँ तो किस मार्ग से?॥30॥

(Hanumanji said-) Your name is a guard day and night, your attention is the door. She keeps her eyes fixed on her feet, this is the lock, then which way will she take her life?॥30॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 29<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 31<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *