Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 32 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 32

Sunderkand Paath Chopai Part 32

सुनि सीता दुख प्रभु सुख अयना। भरि आए जल राजिव नयना॥ बचन कायँ मन मम गति जाही। सपनेहुँ बूझिअ बिपति कि ताही॥1॥

सीताजी का दुःख सुनकर सुख के धाम प्रभु के कमल नेत्रों में जल भर आया (और वे बोले-) मन, वचन और शरीर से जिसे मेरी ही गति (मेरा ही आश्रय) है, उसे क्या स्वप्न में भी विपत्ति हो सकती है?॥1॥

Hearing the sorrow of Sitaji, the lotus eyes of the Lord, the abode of happiness, filled with water (and he said -) Can the one who has my only support (my only refuge) in his mind, words and body, face any calamity even in his dreams?॥1॥

कह हनुमंत बिपति प्रभु सोई। जब तव सुमिरन भजन न होई॥ केतिक बात प्रभु जातुधान की। रिपुहि जीति आनिबी जानकी॥2॥

हनुमान्‌जी ने कहा- हे प्रभु! विपत्ति तो वही (तभी) है जब आपका भजन-स्मरण न हो। हे प्रभो! राक्षसों की बात ही कितनी है? आप शत्रु को जीतकर जानकीजी को ले आवेंगे॥2॥

Hanumanji said- Oh Lord! The only disaster is when your hymns are not remembered. Oh, Lord! How much is there to talk about demons? You will defeat the enemy and bring back Janakiji॥2॥

सुनु कपि तोहि समान उपकारी। नहिं कोउ सुर नर मुनि तनुधारी॥ प्रति उपकार करौं का तोरा। सनमुख होइ न सकत मन मोरा॥3॥

(भगवान्‌ कहने लगे-) हे हनुमान्‌! सुन, तेरे समान मेरा उपकारी देवता, मनुष्य अथवा मुनि कोई भी शरीरधारी नहीं है। मैं तेरा प्रत्युपकार (बदले में उपकार) तो क्या करूँ, मेरा मन भी तेरे सामने नहीं हो सकता॥3॥

(God started saying-) O Hanuman! Listen, there is no bodily being like you, my beneficent god, human being or sage. What should I do in return for you? Even my mind cannot be in front of you.॥3॥

सुनु सुत तोहि उरिन मैं नाहीं। देखेउँ करि बिचार मन माहीं॥ पुनि पुनि कपिहि चितव सुरत्राता। लोचन नीर पुलक अति गाता॥4॥

हे पुत्र! सुन, मैंने मन में (खूब) विचार करके देख लिया कि मैं तुझसे उऋण नहीं हो सकता। देवताओं के रक्षक प्रभु बार-बार हनुमान्‌जी को देख रहे हैं। नेत्रों में प्रेमाश्रुओं का जल भरा है और शरीर अत्यंत पुलकित है॥4॥

O son! Listen, I thought it through in my mind (a lot) and saw that I cannot take a loan from you. Lord, the protector of the gods, is looking at Hanumanji again and again. The eyes are filled with tears of love and the body is very happy.॥4॥

दोहा 

सुनि प्रभु बचन बिलोकि मुख गात हरषि हनुमंत। चरन परेउ प्रेमाकुल त्राहि त्राहि भगवंत॥32॥

प्रभु के वचन सुनकर और उनके (प्रसन्न) मुख तथा (पुलकित) अंगों को देखकर हनुमान्‌जी हर्षित हो गए और प्रेम में विकल होकर ‘हे भगवन्‌! मेरी रक्षा करो, रक्षा करो’ कहते हुए श्री रामजी के चरणों में गिर पड़े॥32॥

Hearing the words of the Lord and seeing His (happy) face and (ecstatic) limbs, Hanumanji became happy and, overcome with love, said, ‘O Lord! Saying ‘protect me, protect me’ he fell at the feet of Shri Ramji॥32॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 31<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 33<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *