Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 39 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 39

Sunderkand Paath Chopai Part 39

तात राम नहिं नर भूपाला। भुवनेस्वर कालहु कर काला॥ ब्रह्म अनामय अज भगवंता। ब्यापक अजित अनादि अनंता॥1॥

हे तात! राम मनुष्यों के ही राजा नहीं हैं। वे समस्त लोकों के स्वामी और काल के भी काल हैं। वे (संपूर्ण ऐश्वर्य, यश, श्री, धर्म, वैराग्य एवं ज्ञान के भंडार) भगवान्‌ हैं, वे निरामय (विकाररहित), अजन्मे, व्यापक, अजेय, अनादि और अनंत ब्रह्म हैं॥1॥

Oh father! Ram is not the king of humans only. He is the master of all the worlds and also of time itself. He (the storehouse of complete opulence, fame, Shree, Dharma, renunciation and knowledge) is God, He is Niramaya (without disorders), unborn, all-pervasive, invincible, eternal and infinite Brahma.॥1॥

गो द्विज धेनु देव हितकारी। कृपा सिंधु मानुष तनुधारी॥ जन रंजन भंजन खल ब्राता। बेद धर्म रच्छक सुनु भ्राता॥2॥

उन कृपा के समुद्र भगवान्‌ ने पृथ्वी, ब्राह्मण, गो और देवताओं का हित करने के लिए ही मनुष्य शरीर धारण किया है। हे भाई! सुनिए, वे सेवकों को आनंद देने वाले, दुष्टों के समूह का नाश करने वाले और वेद तथा धर्म की रक्षा करने वाले हैं॥2॥

That ocean of grace, God has assumed a human body only for the benefit of the earth, Brahmins, cows and gods. Hey brother! Listen, He is the one who gives happiness to the servants, destroys the group of evil people and protects the Vedas and Dharma.॥2॥

ताहि बयरु तजि नाइअ माथा। प्रनतारति भंजन रघुनाथा॥ देहु नाथ प्रभु कहुँ बैदेही। भजहु राम बिनु हेतु सनेही॥3॥

वैर त्यागकर उन्हें मस्तक नवाइए। वे श्री रघुनाथजी शरणागत का दुःख नाश करने वाले हैं। हे नाथ! उन प्रभु (सर्वेश्वर) को जानकीजी दे दीजिए और बिना ही कारण स्नेह करने वाले श्री रामजी को भजिए॥3॥

Give up your enmity and bow to them. He is going to destroy the sorrow of Shri Raghunathji surrendered. Hey Nath! Give Janakiji to that Lord (Sarveshwar) and send it to Shri Ramji who loves you without any reason.॥3॥

दोहा 

सरन गएँ प्रभु ताहु न त्यागा। बिस्व द्रोह कृत अघ जेहि लागा॥ जासु नाम त्रय ताप नसावन। सोइ प्रभु प्रगट समुझु जियँ रावन॥4॥

जिसे संपूर्ण जगत्‌ से द्रोह करने का पाप लगा है, शरण जाने पर प्रभु उसका भी त्याग नहीं करते। जिनका नाम तीनों तापों का नाश करने वाला है, वे ही प्रभु (भगवान्‌) मनुष्य रूप में प्रकट हुए हैं। हे रावण! हृदय में यह समझ लीजिए॥4॥

The Lord does not abandon even the one who has committed the sin of betraying the entire world when he takes refuge in him. The one whose name is destroyer of all three heats, it is Prabhu (God) who has appeared in human form. Hey Ravana! Understand this in your heart॥4॥

दोहा 

बार बार पद लागउँ बिनय करउँ दससीस। परिहरि मान मोह मद भजहु कोसलाधीस॥39क॥

हे दशशीश! मैं बार-बार आपके चरणों लगता हूँ और विनती करता हूँ कि मान, मोह और मद को त्यागकर आप कोसलपति श्री रामजी का भजन कीजिए॥39 (क)॥

Hey Dashashish! I fall at your feet again and again and request you to give up pride, attachment and pride and worship Kosalapati Shri Ramji.॥39 (a)॥

मुनि पुलस्ति निज सिष्य सन कहि पठई यह बात। तुरत सो मैं प्रभु सन कही पाइ सुअवसरु तात॥39(ख)॥

मुनि पुलस्त्यजी ने अपने शिष्य के हाथ यह बात कहला भेजी है। हे तात! सुंदर अवसर पाकर मैंने तुरंत ही वह बात प्रभु (आप) से कह दी॥39 (ख)॥

Sage Pulastyaji has sent this message to his disciple. Oh father! After getting a beautiful opportunity, I immediately told that thing to the Lord (You)॥39 (b)॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 40<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 38<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *