Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 42 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 42

Sunderkand Paath Chopai Part 42

अस कहि चला बिभीषनु जबहीं। आयू हीन भए सब तबहीं॥ साधु अवग्या तुरत भवानी। कर कल्यान अखिल कै हानी॥1॥

ऐसा कहकर विभीषणजी ज्यों ही चले, त्यों ही सब राक्षस आयुहीन हो गए। (उनकी मृत्यु निश्चित हो गई)। (शिवजी कहते हैं-) हे भवानी! साधु का अपमान तुरंत ही संपूर्ण कल्याण की हानि (नाश) कर देता है॥1॥

Saying this, as soon as Vibhishanji left, all the demons became ageless. (His death became certain). (Shivji says-) O Bhavani! Insulting a sage immediately leads to loss (destruction) of the entire welfare.॥1॥

रावन जबहिं बिभीषन त्यागा। भयउ बिभव बिनु तबहिं अभागा॥ चलेउ हरषि रघुनायक पाहीं। करत मनोरथ बहु मन माहीं॥2॥

रावण ने जिस क्षण विभीषण को त्यागा, उसी क्षण वह अभागा वैभव (ऐश्वर्य) से हीन हो गया। विभीषणजी हर्षित होकर मन में अनेकों मनोरथ करते हुए श्री रघुनाथजी के पास चले॥2॥

The moment Ravana abandoned Vibhishana, the unfortunate man lost all his glory. Vibhishanji became happy and went to Shri Raghunathji with many wishes in his mind.॥2॥

देखिहउँ जाइ चरन जलजाता। अरुन मृदुल सेवक सुखदाता॥ जे पद परसि तरी रिषनारी। दंडक कानन पावनकारी॥3॥

(वे सोचते जाते थे-) मैं जाकर भगवान्‌ के कोमल और लाल वर्ण के सुंदर चरण कमलों के दर्शन करूँगा, जो सेवकों को सुख देने वाले हैं, जिन चरणों का स्पर्श पाकर ऋषि पत्नी अहल्या तर गईं और जो दंडकवन को पवित्र करने वाले हैं॥3॥

(He used to think -) I will go and see the soft and beautiful red lotus feet of the Lord, which give happiness to the servants, whose feet touched the sage’s wife and which make Dandakavan pure. ॥3॥

जे पद जनकसुताँ उर लाए। कपट कुरंग संग धर धाए॥ हर उर सर सरोज पद जेई। अहोभाग्य मैं देखिहउँ तेई॥4॥

जिन चरणों को जानकीजी ने हृदय में धारण कर रखा है, जो कपटमृग के साथ पृथ्वी पर (उसे पकड़ने को) दौड़े थे और जो चरणकमल साक्षात्‌ शिवजी के हृदय रूपी सरोवर में विराजते हैं, मेरा अहोभाग्य है कि उन्हीं को आज मैं देखूँगा॥4॥

Those feet which Janaki ji has kept in my heart, which ran on the earth with the deceitful deer (to catch it) and which lotus feet personally reside in the lake of Lord Shiva’s heart, it is my good fortune that I will see only them today.॥4॥

दोहा 

जिन्ह पायन्ह के पादुकन्हि भरतु रहे मन लाइ। ते पद आजु बिलोकिहउँ इन्ह नयनन्हि अब जाइ॥42॥

जिन चरणों की पादुकाओं में भरतजी ने अपना मन लगा रखा है, अहा! आज मैं उन्हीं चरणों को अभी जाकर इन नेत्रों से देखूँगा॥42॥

The feet of which Bharatji has concentrated his mind, Aha! Today I will go and see those same feet with these eyes.॥42॥

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 43<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 41<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *