Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 44 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 44

Sunderkand Paath Chopai Part 44

कोटि बिप्र बध लागहिं जाहू। आएँ सरन तजउँ नहिं ताहू॥ सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं। जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं॥1॥

जिसे करोड़ों ब्राह्मणों की हत्या लगी हो, शरण में आने पर मैं उसे भी नहीं त्यागता। जीव ज्यों ही मेरे सम्मुख होता है, त्यों ही उसके करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं॥1॥

I do not abandon even the one who is accused of killing crores of Brahmins when he comes to me for shelter. As soon as a living being comes in front of me, his sins of millions of births are destroyed.॥1॥

पापवंत कर सहज सुभाऊ। भजनु मोर तेहि भाव न काऊ॥ जौं पै दुष्ट हृदय सोइ होई। मोरें सनमुख आव कि सोई॥2॥

पापी का यह सहज स्वभाव होता है कि मेरा भजन उसे कभी नहीं सुहाता। यदि वह (रावण का भाई) निश्चय ही दुष्ट हृदय का होता तो क्या वह मेरे सम्मुख आ सकता था?॥2॥

It is the natural nature of a sinner that my hymns never suit him. If he (Ravana’s brother) was definitely of an evil heart, could he have come before me?॥2॥

निर्मल मन जन सो मोहि पावा। मोहि कपट छल छिद्र न भावा॥ भेद लेन पठवा दससीसा। तबहुँ न कछु भय हानि कपीसा॥3॥

जो मनुष्य निर्मल मन का होता है, वही मुझे पाता है। मुझे कपट और छल-छिद्र नहीं सुहाते। यदि उसे रावण ने भेद लेने को भेजा है, तब भी हे सुग्रीव! अपने को कुछ भी भय या हानि नहीं है॥3॥

Only the person who has a pure mind finds me. I don’t like fraud and deceit. Even if Ravana has sent him to spy, O Sugriva! There is no fear or harm to oneself.॥3॥

जग महुँ सखा निसाचर जेते। लछिमनु हनइ निमिष महुँ तेते॥ जौं सभीत आवा सरनाईं। रखिहउँ ताहि प्रान की नाईं॥4॥

क्योंकि हे सखे! जगत में जितने भी राक्षस हैं, लक्ष्मण क्षणभर में उन सबको मार सकते हैं और यदि वह भयभीत होकर मेरी शरण आया है तो मैं तो उसे प्राणों की तरह रखूँगा॥4॥

Because oh dear! Lakshman can kill all the demons in the world in a moment and if he comes to me out of fear then I will protect him as if I were alive.॥4॥

दोहा 

उभय भाँति तेहि आनहु हँसि कह कृपानिकेत। जय कृपाल कहि कपि चले अंगद हनू समेत॥44॥

कृपा के धाम श्री रामजी ने हँसकर कहा- दोनों ही स्थितियों में उसे ले आओ। तब अंगद और हनुमान्‌ सहित सुग्रीवजी ‘कपालु श्री रामजी की जय हो’ कहते हुए चले॥4॥

Shri Ramji, the abode of grace, laughed and said – bring him in both the situations. Then Sugrivaji along with Angad and Hanuman went saying ‘Kapalu Shri Ramji ki Jai Ho’.4॥

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 45<<<

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 43<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *