Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 49 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 49

Sunderkand Paath Chopai Part 49

सुनु लंकेस सकल गुन तोरें। तातें तुम्ह अतिसय प्रिय मोरें॥ राम बचन सुनि बानर जूथा। सकल कहहिं जय कृपा बरूथा॥1॥

हे लंकापति! सुनो, तुम्हारे अंदर उपर्युक्त सब गुण हैं। इससे तुम मुझे अत्यंत ही प्रिय हो। श्री रामजी के वचन सुनकर सब वानरों के समूह कहने लगे- कृपा के समूह श्री रामजी की जय हो॥1॥

Oh Lord of Lanka! Listen, you have all the above mentioned qualities. Because of this you are very dear to me. Hearing the words of Shri Ramji, all the groups of monkeys started saying – Hail Shri Ramji, the group of grace.॥1॥

सुनत बिभीषनु प्रभु कै बानी। नहिं अघात श्रवनामृत जानी॥ पद अंबुज गहि बारहिं बारा। हृदयँ समात न प्रेमु अपारा॥2॥

प्रभु की वाणी सुनते हैं और उसे कानों के लिए अमृत जानकर विभीषणजी अघाते नहीं हैं। वे बार-बार श्री रामजी के चरण कमलों को पकड़ते हैं अपार प्रेम है, हृदय में समाता नहीं है॥2॥

Hearing the voice of the Lord and considering it as nectar for his ears, Vibhishanji does not get hurt. He repeatedly holds the lotus feet of Shri Ramji, his love is immense, it cannot be contained in his heart.॥2॥

सुनहु देव सचराचर स्वामी। प्रनतपाल उर अंतरजामी॥ उर कछु प्रथम बासना रही। प्रभु पद प्रीति सरित सो बही॥3॥

(विभीषणजी ने कहा-) हे देव! हे चराचर जगत्‌ के स्वामी! हे शरणागत के रक्षक! हे सबके हृदय के भीतर की जानने वाले! सुनिए, मेरे हृदय में पहले कुछ वासना थी। वह प्रभु के चरणों की प्रीति रूपी नदी में बह गई॥3॥

(Vibhishanji said-) Oh God! O Lord of the grazing world! O protector of the surrendered! O the knower of everyone’s heart! Listen, earlier there was some lust in my heart. She got swept away in the river of love for the Lord’s feet.3॥

अब कृपाल निज भगति पावनी। देहु सदा सिव मन भावनी॥ एवमस्तु कहि प्रभु रनधीरा। मागा तुरत सिंधु कर नीरा॥4॥

अब तो हे कृपालु! शिवजी के मन को सदैव प्रिय लगने वाली अपनी पवित्र भक्ति मुझे दीजिए। ‘एवमस्तु’ (ऐसा ही हो) कहकर रणधीर प्रभु श्री रामजी ने तुरंत ही समुद्र का जल माँगा॥4॥

Now oh merciful one! Give me your sacred devotion which is always dear to Lord Shiva’s heart. Saying ‘Evamastu’ (May it be so), Randhir Prabhu Shri Ramji immediately asked for sea water॥4॥

जदपि सखा तव इच्छा नहीं। मोर दरसु अमोघ जग माहीं॥ अस कहि राम तिलक तेहि सारा। सुमन बृष्टि नभ भई अपारा॥5॥

(और कहा-) हे सखा! यद्यपि तुम्हारी इच्छा नहीं है, पर जगत्‌ में मेरा दर्शन अमोघ है (वह निष्फल नहीं जाता)। ऐसा कहकर श्री रामजी ने उनको राजतिलक कर दिया। आकाश से पुष्पों की अपार वृष्टि हुई॥5॥

(And said-) Hey friend! Even though it is not your wish, my philosophy in the world is infallible (it never fails). Saying this, Shri Ramji crowned him. There was immense rain of flowers from the sky.॥5॥

दोहा 

रावन क्रोध अनल निज स्वास समीर प्रचंड। जरत बिभीषनु राखेउ दीन्हेउ राजु अखंड॥49क॥

श्री रामजी ने रावण की क्रोध रूपी अग्नि में, जो अपनी (विभीषण की) श्वास (वचन) रूपी पवन से प्रचंड हो रही थी, जलते हुए विभीषण को बचा लिया और उसे अखंड राज्य दिया॥49 (क)॥

Shri Ramji saved Vibhishan from burning in the fire of Ravana’s anger, which was raging with the wind of his breath (word) and gave him an unbroken kingdom.49 (a)॥

जो संपति सिव रावनहि दीन्हि दिएँ दस माथ। सोइ संपदा बिभीषनहि सकुचि दीन्हि रघुनाथ॥49ख॥

शिवजी ने जो संपत्ति रावण को दसों सिरों की बलि देने पर दी थी, वही संपत्ति श्री रघुनाथजी ने विभीषण को बहुत सकुचते हुए दी॥49 (ख)॥

The property which Lord Shiva had given to Ravana after sacrificing his ten heads, Shri Raghunathji gave the same property to Vibhishana with great hesitation.49 (b)॥

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 50<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 48<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *