Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 11 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 11

Sunderkand Paath Chopai Part 11

त्रिजटा नाम राच्छसी एका। राम चरन रति निपुन बिबेका॥ सबन्हौ बोलि सुनाएसि सपना। सीतहि सेइ करहु हित अपना॥1॥

उनमें एक त्रिजटा नाम की राक्षसी थी। उसकी श्री रामचंद्रजी के चरणों में प्रीति थी और वह विवेक (ज्ञान) में निपुण थी। उसने सबों को बुलाकर अपना स्वप्न सुनाया और कहा- सीताजी की सेवा करके अपना कल्याण कर लो॥1॥

Among them there was a demon named Trijata. She had love for the feet of Shri Ramchandraji and was adept in Vivek (knowledge). He called everyone and narrated his dream and said – Do good to yourself by serving Sitaji.1॥

सपनें बानर लंका जारी। जातुधान सेना सब मारी॥ खर आरूढ़ नगन दससीसा। मुंडित सिर खंडित भुज बीसा॥2॥

स्वप्न (मैंने देखा कि) एक बंदर ने लंका जला दी। राक्षसों की सारी सेना मार डाली गई। रावण नंगा है और गदहे पर सवार है। उसके सिर मुँडे हुए हैं, बीसों भुजाएँ कटी हुई हैं॥2॥

Dream (I saw) that a monkey burnt Lanka. The entire army of demons was killed. Ravana is naked and riding on a donkey. His head has been shaved, all twenty of his arms have been cut off.॥2॥

एहि बिधि सो दच्छिन दिसि जाई। लंका मनहुँ बिभीषन पाई॥ नगर फिरी रघुबीर दोहाई। तब प्रभु सीता बोलि पठाई॥3॥

इस प्रकार से वह दक्षिण (यमपुरी की) दिशा को जा रहा है और मानो लंका विभीषण ने पाई है। नगर में श्री रामचंद्रजी की दुहाई फिर गई। तब प्रभु ने सीताजी को बुला भेजा॥3॥

In this way he is going towards the south (Yampuri) and it seems as if Vibhishana has found Lanka. The cry of Shri Ramchandraji went again in the city. Then the Lord called Sitaji॥3॥

यह सपना मैं कहउँ पुकारी। होइहि सत्य गएँ दिन चारी॥ तासु बचन सुनि ते सब डरीं। जनकसुता के चरनन्हि परीं॥4॥

मैं पुकारकर (निश्चय के साथ) कहती हूँ कि यह स्वप्न चार (कुछ ही) दिनों बाद सत्य होकर रहेगा। उसके वचन सुनकर वे सब राक्षसियाँ डर गईं और जानकीजी के चरणों पर गिर पड़ीं॥4॥

I call out (with certainty) that this dream will come true after four (few) days. Hearing his words, all those demons got scared and fell at the feet of Janakiji.4॥

दोहा 

जहँ तहँ गईं सकल तब सीता कर मन सोच। मास दिवस बीतें मोहि मारिहि निसिचर पोच॥11॥

तब (इसके बाद) वे सब जहाँ-तहाँ चली गईं। सीताजी मन में सोच करने लगीं कि एक महीना बीत जाने पर नीच राक्षस रावण मुझे मारेगा॥11॥

Then (after this) they all went everywhere. Sitaji started thinking in her mind that after one month passes, the vile demon Ravana will kill me.॥11॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 10<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 12<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *