Skip to content

Sunderkand Paath Chaupai Part 55 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 55

Sunderkand Paath Chaupai Part 55

ए कपि सब सुग्रीव समाना। इन्ह सम कोटिन्ह गनइ को नाना॥ राम कृपाँ अतुलित बल तिन्हहीं। तृन समान त्रैलोकहि गनहीं॥1॥

ये सब वानर बल में सुग्रीव के समान हैं और इनके जैसे (एक-दो नहीं) करोड़ों हैं, उन बहुत सो को गिन ही कौन सकता है। श्री रामजी की कृपा से उनमें अतुलनीय बल है। वे तीनों लोकों को तृण के समान (तुच्छ) समझते हैं॥1॥

All these monkeys are like Sugriva in strength and there are crores like them (not one or two), who can count those many hundred. By the grace of Shri Ramji, he has incomparable strength. They consider the three worlds as insignificant (insignificant) as grass.॥1॥

अस मैं सुना श्रवन दसकंधर। पदुम अठारह जूथप बंदर॥ नाथ कटक महँ सो कपि नाहीं। जो न तुम्हहि जीतै रन माहीं॥2॥

हे दशग्रीव! मैंने कानों से ऐसा सुना है कि अठारह पद्म तो अकेले वानरों के सेनापति हैं। हे नाथ! उस सेना में ऐसा कोई वानर नहीं है, जो आपको रण में न जीत सके॥2॥

Hey Dashagriva! I have heard that eighteen Padmas alone are the commander of the monkeys. Hey Nath! There is no monkey in that army who cannot defeat you in battle.॥2॥

परम क्रोध मीजहिं सब हाथा। आयसु पै न देहिं रघुनाथा॥ सोषहिं सिंधु सहित झष ब्याला। पूरहिं न त भरि कुधर बिसाला॥3॥

सब के सब अत्यंत क्रोध से हाथ मीजते हैं। पर श्री रघुनाथजी उन्हें आज्ञा नहीं देते। हम मछलियों और साँपों सहित समुद्र को सोख लेंगे। नहीं तो बड़े-बड़े पर्वतों से उसे भरकर पूर (पाट) देंगे॥3॥

Everyone shakes their hands in extreme anger. But Shri Raghunathji does not give him permission. We will absorb the ocean along with the fishes and snakes. Otherwise they will fill it with big mountains.॥3॥

मर्दि गर्द मिलवहिं दससीसा। ऐसेइ बचन कहहिं सब कीसा॥ गर्जहिं तर्जहिं सहज असंका। मानहुँ ग्रसन चहत हहिं लंका॥4॥

और रावण को मसलकर धूल में मिला देंगे। सब वानर ऐसे ही वचन कह रहे हैं। सब सहज ही निडर हैं, इस प्रकार गरजते और डपटते हैं मानो लंका को निगल ही जाना चाहते हैं॥4॥

And will crush Ravana into dust. All the monkeys are saying similar words. Everyone is naturally fearless, they roar and attack as if they want to swallow Lanka.॥4॥

दोहा 

सहज सूर कपि भालु सब पुनि सिर पर प्रभु राम। रावन काल कोटि कहुँ जीति सकहिं संग्राम॥55॥

सब वानर-भालू सहज ही शूरवीर हैं फिर उनके सिर पर प्रभु (सर्वेश्वर) श्री रामजी हैं। हे रावण! वे संग्राम में करोड़ों कालों को जीत सकते हैं॥55॥

All the monkeys and bears are naturally brave and they have Lord Shri Ramji at their head. Hey Ravana! He can defeat crores of people in battle॥55॥

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 56<<<

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 54<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *