Skip to content

Sunderkand Paath Chaupai Part 59 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 59

Sunderkand Paath Chaupai Part 59

सभय सिंधु गहि पद प्रभु केरे। छमहु नाथ सब अवगुन मेरे॥। गगन समीर अनल जल धरनी। इन्ह कइ नाथ सहज जड़ करनी॥1॥

समुद्र ने भयभीत होकर प्रभु के चरण पकड़कर कहा- हे नाथ! मेरे सब अवगुण (दोष) क्षमा कीजिए। हे नाथ! आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी- इन सबकी करनी स्वभाव से ही जड़ है॥1॥

The ocean got scared and held the Lord’s feet and said – O Lord! Forgive all my faults. Hey Nath! Sky, air, fire, water and earth – the actions of all these are inert by nature.॥1॥

तव प्रेरित मायाँ उपजाए। सृष्टि हेतु सब ग्रंथनि गाए॥ प्रभु आयसु जेहि कहँ जस अहई। सो तेहि भाँति रहें सुख लहई॥2॥

आपकी प्रेरणा से माया ने इन्हें सृष्टि के लिए उत्पन्न किया है, सब ग्रंथों ने यही गाया है। जिसके लिए स्वामी की जैसी आज्ञा है, वह उसी प्रकार से रहने में सुख पाता है॥2॥

With your inspiration, Maya has created them for creation, all the scriptures have sung this. For whom, he finds happiness in living as per the orders of his master.॥2॥

प्रभु भल कीन्ह मोहि सिख दीन्हीं। मरजादा पुनि तुम्हरी कीन्हीं॥ ढोल गवाँर सूद्र पसु नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी॥3॥

प्रभु ने अच्छा किया जो मुझे शिक्षा (दंड) दी, किंतु मर्यादा (जीवों का स्वभाव) भी आपकी ही बनाई हुई है। ढोल, गँवार, शूद्र, पशु और स्त्री- ये सब शिक्षा के अधिकारी हैं॥3॥

God did good by giving me education (punishment), but the dignity (nature of living beings) is also created by you. Drum, barbarian, Shudra, animal and woman – all of them are entitled to education॥3॥

प्रभु प्रताप मैं जाब सुखाई। उतरिहि कटकु न मोरि बड़ाई॥ प्रभु अग्या अपेल श्रुति गाई। करौं सो बेगि जो तुम्हहि सोहाई॥4॥

प्रभु के प्रताप से मैं सूख जाऊँगा और सेना पार उतर जाएगी, इसमें मेरी बड़ाई नहीं है (मेरी मर्यादा नहीं रहेगी)। तथापि प्रभु की आज्ञा अपेल है (अर्थात्‌ आपकी आज्ञा का उल्लंघन नहीं हो सकता) ऐसा वेद गाते हैं। अब आपको जो अच्छा लगे, मैं तुरंत वही करूँ॥4॥

Due to the glory of God, I will dry up and the army will cross, I have no pride in this (I will not have dignity). However, the Lord’s command is apel (i.e. your command cannot be violated) so sing the Vedas. Now whatever you like, I will do it immediately॥4॥

दोहा 

सुनत बिनीत बचन अति कह कृपाल मुसुकाइ। जेहि बिधि उतरै कपि कटकु तात सो कहहु उपाइ॥59॥

समुद्र के अत्यंत विनीत वचन सुनकर कृपालु श्री रामजी ने मुस्कुराकर कहा- हे तात! जिस प्रकार वानरों की सेना पार उतर जाए, वह उपाय बताओ॥59॥

Hearing the very polite words of the ocean, the kind Shri Ramji smiled and said – Oh father! Tell me the solution by which the army of monkeys can cross over.॥59॥

https://sunderkandpaath.com/wp-content/uploads/2023/12/sundarkand59.mp3

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 60<<<

>>>Sunderkand Paath Chaupai Part 58<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version