Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 16 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 16

Sunderkand Paath Chopai Part 16

जौं रघुबीर होति सुधि पाई। करते नहिं बिलंबु रघुराई॥ राम बान रबि उएँ जानकी। तम बरुथ कहँ जातुधान की॥1॥

श्री रामचंद्रजी ने यदि खबर पाई होती तो वे बिलंब न करते। हे जानकीजी! रामबाण रूपी सूर्य के उदय होने पर राक्षसों की सेना रूपी अंधकार कहाँ रह सकता है?॥1॥

If Shri Ramchandraji had received the news, he would not have delayed. Hey Janakiji! When the panacea-like sun rises, where can the darkness in the form of an army of demons remain?॥1॥

अबहिं मातु मैं जाउँ लवाई। प्रभु आयुस नहिं राम दोहाई॥ कछुक दिवस जननी धरु धीरा। कपिन्ह सहित अइहहिं रघुबीरा॥2॥

हे माता! मैं आपको अभी यहाँ से लिवा जाऊँ, पर श्री रामचंद्रजी की शपथ है, मुझे प्रभु (उन) की आज्ञा नहीं है। (अतः) हे माता! कुछ दिन और धीरज धरो। श्री रामचंद्रजी वानरों सहित यहाँ आएँगे॥2॥

Hey mother! I should take you from here right now, but I swear by Shri Ramchandraji, I do not have the permission of the Lord. (So) O Mother! Be patient for a few more days. Shri Ramchandraji will come here along with the monkeys.॥2॥

निसिचर मारि तोहि लै जैहहिं। तिहुँ पुर नारदादि जसु गैहहिं॥ हैं सुत कपि सब तुम्हहि समाना। जातुधान अति भट बलवाना॥3॥

और राक्षसों को मारकर आपको ले जाएँगे। नारद आदि (ऋषि-मुनि) तीनों लोकों में उनका यश गाएँगे। (सीताजी ने कहा-) हे पुत्र! सब वानर तुम्हारे ही समान (नन्हें-नन्हें से) होंगे, राक्षस तो बड़े बलवान, योद्धा हैं॥3॥

And will take you away after killing the demons. Narada etc. (sages) will sing his praises in all three worlds. (Sitaji said-) O son! All the monkeys will be like you (small ones), the demons are very strong and warriors.॥3॥

मोरें हृदय परम संदेहा। सुनि कपि प्रगट कीन्हि निज देहा॥ कनक भूधराकार सरीरा। समर भयंकर अतिबल बीरा॥4॥

अतः मेरे हृदय में बड़ा भारी संदेह होता है (कि तुम जैसे बंदर राक्षसों को कैसे जीतेंगे!)। यह सुनकर हनुमान्‌जी ने अपना शरीर प्रकट किया। सोने के पर्वत (सुमेरु) के आकार का (अत्यंत विशाल) शरीर था, जो युद्ध में शत्रुओं के हृदय में भय उत्पन्न करने वाला, अत्यंत बलवान्‌ और वीर था॥4॥

Therefore, there is a huge doubt in my heart (about how monkeys like you will conquer the demons!). Hearing this, Hanumanji revealed his body. He had a (extremely huge) body in the shape of a golden mountain (Sumeru), which created fear in the hearts of enemies in battle, was extremely strong and brave.॥4॥

सीता मन भरोस तब भयऊ। पुनि लघु रूप पवनसुत लयऊ॥5॥

तब (उसे देखकर) सीताजी के मन में विश्वास हुआ। हनुमान्‌जी ने फिर छोटा रूप धारण कर लिया॥5॥

Then (seeing him) Sitaji felt confident. Hanumanji again took a small form.5॥

दोहा 

सुनु माता साखामृग नहिं बल बुद्धि बिसाल। प्रभु प्रताप तें गरुड़हि खाइ परम लघु ब्याल॥16॥

हे माता! सुनो, वानरों में बहुत बल-बुद्धि नहीं होती, परंतु प्रभु के प्रताप से बहुत छोटा सर्प भी गरुड़ को खा सकता है। (अत्यंत निर्बल भी महान्‌ बलवान्‌ को मार सकता है)॥16॥

Hey mother! Listen, monkeys do not have much strength and intelligence, but due to the majesty of the Lord, even a very small snake can eat Garuda. (Even a very weak person can kill a very strong person)॥16॥

https://sunderkandpaath.com/wp-content/uploads/2023/12/sundarkand16.mp3

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 15<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 17<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version