Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 31 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 31

Sunderkand Paath Chopai Part 31

चलत मोहि चूड़ामनि दीन्हीं। रघुपति हृदयँ लाइ सोइ लीन्ही॥ नाथ जुगल लोचन भरि बारी। बचन कहे कछु जनककुमारी॥1॥

चलते समय उन्होंने मुझे चूड़ामणि (उतारकर) दी। श्री रघुनाथजी ने उसे लेकर हृदय से लगा लिया। (हनुमान्‌जी ने फिर कहा-) हे नाथ! दोनों नेत्रों में जल भरकर जानकीजी ने मुझसे कुछ वचन कहे-॥1॥

While leaving, he gave me Chudamani (removed). Shri Raghunathji took it and hugged it to his heart. (Hanumanji said again-) O Lord! With both eyes filled with water, Janakiji said a few words to me -॥1॥

अनुज समेत गहेहु प्रभु चरना। दीन बंधु प्रनतारति हरना॥ मन क्रम बचन चरन अनुरागी। केहिं अपराध नाथ हौं त्यागी॥2॥

छोटे भाई समेत प्रभु के चरण पकड़ना (और कहना कि) आप दीनबंधु हैं, शरणागत के दुःखों को हरने वाले हैं और मैं मन, वचन और कर्म से आपके चरणों की अनुरागिणी हूँ। फिर स्वामी (आप) ने मुझे किस अपराध से त्याग दिया?॥2॥

Hold the feet of the Lord along with your younger brother (and say) You are the humble one, the one who removes the sorrows of the surrendered ones and I am a follower of your feet in mind, words and deeds. Then for what crime did Swami (you) abandon me?॥2॥

अवगुन एक मोर मैं माना। बिछुरत प्रान न कीन्ह पयाना॥ नाथ सो नयनन्हि को अपराधा। निसरत प्रान करहिं हठि बाधा॥3॥

(हाँ) एक दोष मैं अपना (अवश्य) मानती हूँ कि आपका वियोग होते ही मेरे प्राण नहीं चले गए, किंतु हे नाथ! यह तो नेत्रों का अपराध है जो प्राणों के निकलने में हठपूर्वक बाधा देते हैं॥3॥

(Yes) I (definitely) consider it my fault that I did not die as soon as you were separated, but oh Lord! This is the crime of the eyes which stubbornly obstruct the exit of life force.॥3॥

बिरह अगिनि तनु तूल समीरा। स्वास जरइ छन माहिं सरीरा॥ नयन स्रवहिं जलु निज हित लागी। जरैं न पाव देह बिरहागी॥4॥

विरह अग्नि है, शरीर रूई है और श्वास पवन है, इस प्रकार (अग्नि और पवन का संयोग होने से) यह शरीर क्षणमात्र में जल सकता है, परंतु नेत्र अपने हित के लिए प्रभु का स्वरूप देखकर (सुखी होने के लिए) जल (आँसू) बरसाते हैं, जिससे विरह की आग से भी देह जलने नहीं पाती॥4॥

Separation is fire, body is cotton and breath is wind, in this way (due to the combination of fire and wind) this body can burn in a moment, but the eyes, seeing the form of God for its own benefit (to be happy), shed water (tears). ) rains, due to which even the fire of separation does not burn the body॥4॥

सीता कै अति बिपति बिसाला। बिनहिं कहें भलि दीनदयाला॥5॥

सीताजी की विपत्ति बहुत बड़ी है। हे दीनदयालु! वह बिना कही ही अच्छी है (कहने से आपको बड़ा क्लेश होगा)॥5॥

Sitaji’s distress is very great. O humble one! She is good without saying anything (saying it will cause you great trouble)॥5॥

दोहा 

निमिष निमिष करुनानिधि जाहिं कलप सम बीति। बेगि चलिअ प्रभु आनिअ भुज बल खल दल जीति॥31॥

हे करुणानिधान! उनका एक-एक पल कल्प के समान बीतता है। अतः हे प्रभु! तुरंत चलिए और अपनी भुजाओं के बल से दुष्टों के दल को जीतकर सीताजी को ले आइए॥31॥

O Compassionate One! Each and every moment of theirs passes like an era. Therefore O Lord! Go immediately and with the strength of your arms defeat the group of evil people and bring Sita ji.॥31॥

https://sunderkandpaath.com/wp-content/uploads/2023/12/sundarkand31.mp3

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 32<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 30<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version