Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 4 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 4

Sunderkand Paath Chopai Part 4 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 4

मसक समान रूप कपि धरी। लंकहि चलेउ सुमिरि नरहरी॥ नाम लंकिनी एक निसिचरी। सो कह चलेसि मोहि निंदरी॥1॥

हनुमान्‌जी मच्छड़ के समान (छोटा सा) रूप धारण कर नर रूप से लीला करने वाले भगवान्‌ श्री रामचंद्रजी का स्मरण करके लंका को चले (लंका के द्वार पर) लंकिनी नाम की एक राक्षसी रहती थी। वह बोली- मेरा निरादर करके (बिना मुझसे पूछे) कहाँ चला जा रहा है?॥1॥

Hanumanji went to Lanka remembering Lord Shri Ramchandraji who took the form of a mosquito (small) and performed in male form. (At the gate of Lanka) there lived a demon named Lankini. She said- Where are you going after disrespecting me (without asking me)?॥1॥

जानेहि नहीं मरमु सठ मोरा। मोर अहार जहाँ लगि चोरा॥ मुठिका एक महा कपि हनी। रुधिर बमत धरनीं ढनमनी॥2॥

हे मूर्ख! तूने मेरा भेद नहीं जाना जहाँ तक (जितने) चोर हैं, वे सब मेरे आहार हैं। महाकपि हनुमान्‌जी ने उसे एक घूँसा मारा, जिससे वह खून की उलटी करती हुई पृथ्वी पर ल़ुढक पड़ी॥2॥

O fool! You did not know my secret, as far as thieves are concerned, they are all my food. The great monkey Hanumanji punched her, due to which she fell down on the ground vomiting blood.॥2॥

पुनि संभारि उठी सो लंका। जोरि पानि कर बिनय ससंका॥ जब रावनहि ब्रह्म बर दीन्हा। चलत बिरंच कहा मोहि चीन्हा॥3॥

वह लंकिनी फिर अपने को संभालकर उठी और डर के मारे हाथ जोड़कर विनती करने लगी। (वह बोली-) रावण को जब ब्रह्माजी ने वर दिया था, तब चलते समय उन्होंने मुझे राक्षसों के विनाश की यह पहचान बता दी थी कि-॥3॥

That Lankini then controlled herself and got up and started pleading with folded hands in fear. (She said-) When Brahmaji had given the boon to Ravana, while leaving, he had told me this information about the destruction of demons – ॥3॥

बिकल होसि तैं कपि कें मारे। तब जानेसु निसिचर संघारे॥ तात मोर अति पुन्य बहूता। देखेउँ नयन राम कर दूता॥4॥

जब तू बंदर के मारने से व्याकुल हो जाए, तब तू राक्षसों का संहार हुआ जान लेना। हे तात! मेरे बड़े पुण्य हैं, जो मैं श्री रामचंद्रजी के दूत (आप) को नेत्रों से देख पाई॥4॥

When you become distressed by the monkey’s killing, then you will know that the demons have been killed. Oh father! It is my great virtue that I was able to see the messenger of Shri Ramchandraji (you) with my eyes.॥4॥

दोहा 

तात स्वर्ग अपबर्ग सुख धरिअ तुला एक अंग। तूल न ताहि सकल मिलि जो सुख लव सतसंग॥4॥

हे तात! स्वर्ग और मोक्ष के सब सुखों को तराजू के एक पलड़े में रखा जाए, तो भी वे सब मिलकर (दूसरे पलड़े पर रखे हुए) उस सुख के बराबर नहीं हो सकते, जो लव (क्षण) मात्र के सत्संग से होता है॥4॥

Oh father! Even if all the pleasures of heaven and salvation are kept in one scale of the scale, all of them together (kept on the other scale) cannot be equal to the happiness that comes from the satsang of love (moment) only.॥4॥

>>>Sunderkand Paath Chhand<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 5<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *