Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 5 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 5

Sunderkand Paath Chopai Part 5

प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा॥ गरल सुधा रिपु करहिं मिताई। गोपद सिंधु अनल सितलाई॥1॥

अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। उसके लिए विष अमृत हो जाता है, शत्रु मित्रता करने लगते हैं, समुद्र गाय के खुर के बराबर हो जाता है, अग्नि में शीतलता आ जाती है॥1॥

Enter the city and do all the work keeping King Shri Raghunathji of Ayodhyapuri in your heart. For him, poison becomes nectar, enemies become friends, the ocean becomes equal to a cow’s hoof, fire becomes cool.॥1॥

 गरुड़ सुमेरु रेनु सम ताही। राम कृपा करि चितवा जाही॥ अति लघु रूप धरेउ हनुमाना। पैठा नगर सुमिरि भगवाना॥2॥

और हे गरुड़जी! सुमेरु पर्वत उसके लिए रज के समान हो जाता है, जिसे श्री रामचंद्रजी ने एक बार कृपा करके देख लिया। तब हनुमान्‌जी ने बहुत ही छोटा रूप धारण किया और भगवान्‌ का स्मरण करके नगर में प्रवेश किया॥2॥

And O Garudji! Sumeru Parvat becomes like gold for him, which Shri Ramchandraji once saw by his grace. Then Hanumanji took a very small form and entered the city remembering God॥2॥

मंदिर मंदिर प्रति करि सोधा। देखे जहँ तहँ अगनित जोधा॥ गयउ दसानन मंदिर माहीं। अति बिचित्र कहि जात सो नाहीं॥3॥

उन्होंने एक-एक (प्रत्येक) महल की खोज की। जहाँ-तहाँ असंख्य योद्धा देखे। फिर वे रावण के महल में गए। वह अत्यंत विचित्र था, जिसका वर्णन नहीं हो सकता॥3॥

He searched each and every palace. Saw countless warriors everywhere. Then they went to Ravana’s palace. It was extremely strange, which cannot be described.3॥

सयन किएँ देखा कपि तेही। मंदिर महुँ न दीखि बैदेही॥ भवन एक पुनि दीख सुहावा। हरि मंदिर तहँ भिन्न बनावा॥4॥

हनुमान्‌जी ने उस (रावण) को शयन किए देखा, परंतु महल में जानकीजी नहीं दिखाई दीं। फिर एक सुंदर महल दिखाई दिया। वहाँ (उसमें) भगवान्‌ का एक अलग मंदिर बना हुआ था॥4॥

Hanumanji saw him (Ravana) sleeping, but Janakiji was not seen in the palace. Then a beautiful palace appeared. There was a separate temple of God built there.4॥

दोहा

रामायुध अंकित गृह सोभा बरनि न जाइ। नव तुलसिका बृंद तहँ देखि हरष कपिराई॥5॥

वह महल श्री रामजी के आयुध (धनुष-बाण) के चिह्नों से अंकित था, उसकी शोभा वर्णन नहीं की जा सकती। वहाँ नवीन-नवीन तुलसी के वृक्ष-समूहों को देखकर कपिराज श्री हनुमान्‌जी हर्षित हुए॥5॥

That palace was marked with the symbols of Shri Ramji’s weapons (bow and arrow), its beauty cannot be described. Seeing the new clusters of Tulsi trees there, King Shri Hanumanji became happy.5॥

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 4<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 6<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *