Skip to content

Sunderkand Paath Chopai Part 22 | सुन्दरकाण्ड पाठ चौपाई भाग 22

Sunderkand Paath Chopai Part 22

जानउँ मैं तुम्हारि प्रभुताई। सहसबाहु सन परी लराई॥ समर बालि सन करि जसु पावा। सुनि कपि बचन बिहसि बिहरावा॥1॥

मैं तुम्हारी प्रभुता को खूब जानता हूँ सहस्रबाहु से तुम्हारी लड़ाई हुई थी और बालि से युद्ध करके तुमने यश प्राप्त किया था। हनुमान्‌जी के (मार्मिक) वचन सुनकर रावण ने हँसकर बात टाल दी॥1॥

I know your greatness very well, you had a fight with Sahasrabahu and you gained fame by fighting with Bali. Hearing Hanumanji’s (poignant) words, Ravana laughed and avoided the matter.1॥

खायउँ फल प्रभु लागी भूँखा। कपि सुभाव तें तोरेउँ रूखा॥ सब कें देह परम प्रिय स्वामी। मारहिं मोहि कुमारग गामी॥2॥

हे (राक्षसों के) स्वामी मुझे भूख लगी थी, (इसलिए) मैंने फल खाए और वानर स्वभाव के कारण वृक्ष तोड़े। हे (निशाचरों के) मालिक! देह सबको परम प्रिय है। कुमार्ग पर चलने वाले (दुष्ट) राक्षस जब मुझे मारने लगे॥2

O lord (of the demons) I was hungry, (therefore) I ate fruits and plucked trees because of my monkey nature. O Lord (of the nights)! Body is very dear to everyone. When the (evil) demons following the evil path started killing me.2

जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे। तेहि पर बाँधेउँ तनयँ तुम्हारे॥ मोहि न कछु बाँधे कइ लाजा। कीन्ह चहउँ निज प्रभु कर काजा॥3॥

तब जिन्होंने मुझे मारा, उनको मैंने भी मारा। उस पर तुम्हारे पुत्र ने मुझको बाँध लिया (किंतु), मुझे अपने बाँधे जाने की कुछ भी लज्जा नहीं है। मैं तो अपने प्रभु का कार्य करना चाहता हूँ॥3॥

Then I also killed those who killed me. Thereupon your son tied me (but), I am not ashamed of being tied. I want to do the work of my Lord॥3॥

बिनती करउँ जोरि कर रावन। सुनहु मान तजि मोर सिखावन॥ देखहु तुम्ह निज कुलहि बिचारी। भ्रम तजि भजहु भगत भय हारी॥4॥

हे रावण! मैं हाथ जोड़कर तुमसे विनती करता हूँ, तुम अभिमान छोड़कर मेरी सीख सुनो। तुम अपने पवित्र कुल का विचार करके देखो और भ्रम को छोड़कर भक्त भयहारी भगवान्‌ को भजो॥4॥

Hey Ravana! I request you with folded hands, leave your pride and listen to my teachings. You should think about your sacred family and leave aside all illusions and worship the God with fear.4॥

जाकें डर अति काल डेराई। जो सुर असुर चराचर खाई॥ तासों बयरु कबहुँ नहिं कीजै। मोरे कहें जानकी दीजै॥5॥

जो देवता, राक्षस और समस्त चराचर को खा जाता है, वह काल भी जिनके डर से अत्यंत डरता है, उनसे कदापि वैर न करो और मेरे कहने से जानकीजी को दे दो॥5॥

Don’t ever have enmity with the one who eats gods, demons and all living beings, whom even Kaal is extremely afraid of and give it to Janakiji as per my advice.॥5॥

दोहा 

प्रनतपाल रघुनायक करुना सिंधु खरारि। गएँ सरन प्रभु राखिहैं तव अपराध बिसारि॥22॥

खर के शत्रु श्री रघुनाथजी शरणागतों के रक्षक और दया के समुद्र हैं। शरण जाने पर प्रभु तुम्हारा अपराध भुलाकर तुम्हें अपनी शरण में रख लेंगे॥22॥

Shri Raghunathji, the enemy of Khar, is the protector of those who take refuge and is an ocean of mercy. When you seek refuge, God will forget your crime and take you under His protection.22॥

https://sunderkandpaath.com/wp-content/uploads/2023/12/sundarkand22.mp3

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 23<<<

>>>Sunderkand Paath Chopai Part 21<<<

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version